शुक्रवार, 1 जून 2018

Zindagi ki sikh in Hindi

1.परिवर्तन से डरना

और संघर्ष से कतराना

मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है..

जीवन का सबसे बड़ा गुरु “वक्त” होता है

क्यूंकि जो वक्त आपको सिखाता है- वो कोई और नहीं सीखा सकता

कभी भी लोग आपके बारे में अगर कुछ बातें करे तो घबराना नहीं


Best Hindi Motivational Thoughts about Life


2.बस यह बात याद रखना की  हर खेल में दर्शक ही शोर मचाते हैं खिलाडी नहीं

जीवन एक ही बार मिलता है – इसे किसी ऐसे काम में मत लगाना जिसे करने के लिए तुम्हारी आत्मा राजी न हो

बल्कि काम वो करना जिसे करने के बाद तुम्हे लगे की हाँ तुम्हारे जीवन का मकसद पूरा हो गया.

रोते हुए इस दुनिया में सभी आते हैं लेकिन जो हँसते हुए यहाँ से विदा होता है

जीवन उसी का सार्थक कहलाता है.

दोस्तो परमेश्वर आपके साथ हैं – बस आप एक कदम और आगे बढ़ायो

Sath Nahi Rahne se Motivational Hindi Shayari
Start of Sath Nahi Rahne se Motivational Hindi Shayari



3.साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते

वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते,

लोग कहते हैं – मेरा ख़ाब टूट गया ,

टूटती तो नींद है – खाब नहीं टुटा करते ….




3.मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं

ख्वाबो के पर्दे निगाहों से हटाती हैं…

हौंसला मत हार गिर कर ओ … मुसाफिर

ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं.


Sath Nahi Rahne se Motivational Hindi Shayari



4.जब टूटने लगें हौंसले – तो बस ये याद रखना

बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते ..

ढूंड लेना अंधेरो में मंजिल अपनी –

जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते..




5.क्यूंकि

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,

सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,

जिस-जिस पर ये जग हँसा है,

उसीने इतिहास रचा है





6.यूँ जमीन पर बैठकर
क्यों आसमान देखता है
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है
लहरों की तो फितरत ही है
शोर मचाने की
मंज़िल उसी की होती है
जो नजरों में तूफान देखता है ।




7.इस दुनिया का एक रुल है- यहाँ जो चीज आसानी से मिलती है न उसकी कीमत सबसे कम होती है, और जिस चीज को पाने के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ता है उसकी कीमत सबसे ज्यादा होती है,

हे फ्रेंड्स आज का टॉपिक है की अच्छे लोग अपनी जिंदगी में क्यूँ फ़ैल हो जाते हैं.



8.जिंदगी एक पल है

जिसमे न आज है न कल है


जी लो इसको इस तरह


की जो भी आपसे मिले


वो यहीं कहे – बस


– यहीं उसकी जिंदगी का सबसे हसीन पल है.


Zindagi ek pal hai Hindi Motivational Shayari



9.वो खुद ही तय करते हैं –  मंजिल आसमानों की


परिंदों को नहीं दी जाती है तालीम – उड़ानों की


रखते हैं जो हौंसला – आसमान छु जाने का …


उनको नहीं होती परवाह कभी नीचे गिर जाने की…






10.मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं


फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,


अगर चाहत हो सच्चे दिल से – कुछ पाने की


तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं.


निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिर कर सम्भलते रहे


हवाओं ने बहुत कोशिश की – मगर –


चिराग थे – की आंधियो में भी जलते रहे..






11.मैं कतरा होकर भी तुफानो से जंग लड़ता हूँ,


मेरा बचना उस समन्दर की जिम्मेदारी है,,,


दुआ करो की सलामत रहे मेरी हिम्मत …


ये एक चिराग – कई तुफानो पर भारी है —2